Work From Home Job आप लोगों को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को रिव्यू करना है डिटेल लिखी है वो एक्यूरेट है कि नहीं
गाइस आज की इस वीडियो में आप लोगों को मैं कैसे ऑनलाइन Work From Home Job के बारे में बताने जा रहा हूं जहां पर कि आप लोगों को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को रिव्यू करना है कि उन परे जो इमेज लगी है या जो डिटेल लिखी है वो एक्यूरेट है कि नहीं और गाइस अगर आप इस वर्क को पांच से 6 घंटे भी डेली करते हैं तो गाइज उसके लिए कंपनी आपको 2000000 से ₹2500000 बेस्ट पार्ट अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस नहीं है आप एक फ्रेशर है आप भी यहां पे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और ए एक्सपीरियंस भी आप यहां पे अप्लाई कर सकते हैं यहां पे आपकी कोई फीस नहीं लगेगी कोई Work From Home Job
इसे भी पड़े – TATA Motors Job TATA कम्पनी में job पाने का सुनहरा मोका हे आप को मिलेगी बहुत सारी सुविधाए बिना कुछ किये
इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगी ये सबसे बेस्ट पार्ट है तो आज की वीडियो में गाइज देखो समझने वाली चीज है वो है यहां पे रजिस्टर करने का प्रोसेस मैं आप लोगों को सारी इस वर्क की रोल की पूरी डिटेल एलिजिबिलिटी अप्लाई करने का तरीका सब कुछ बताऊंगा पूरा आप लोग ध्यान से समझना और गाइज पहली बार अगर आप इस चैनल पे हैं तो मेक श्यर वीडियो को लाइक और इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना बिकॉज़ ऐसे ऑनलाइन अर्निंग के वीडियोस आप आप लोगों के लिए मैं चैनल पे लेके आता रहता हूं चलिए शुरू करते हैं सो गाइज आप लोग जो मेरी स्क्रीन पे देख पा
रहे हो सबसे पहले तो जो कंपनी यहां पे हायर करेगी इस कंपनी का नेम है इडिया म इनका प stpc.in अच्छा तो रोल के बारे में बात करते हैं सो आपका रोल है ऑनलाइन एसोसिएट प्रोग्राम अब इसमें आपको करना क्या है सबसे पहले एक मॉडर्न स्टाइल से आप वर्क करते हैं और अपनी फाइनेंशियल रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकते हैं इन्होंने गाइज लिखा है एज एन ऑनलाइन एसोसिएट यू शैल रिव्यू द प्रोडक्ट प्रोडक्ट में क्या रिव्यू करना है प्रोडक्ट का नेम प्रोडक्ट की इमेजेस गाइज जैसे देखो इ म का मैं आपको ना प्लेटफॉर्म दिखा देता हूं यह देखो इंडिया
Work From Home Job आप इस Job को केसे पा सकते हो
म का प्लेटफॉर्म है जैसे रिव्यू जैसे सपोज मैंने कुछ पेन यहां पे सर्च किए थे अलग-अलग प्रोडक्ट है यहां पे कोई भी कैटेगरी सर्च कर लो हर कैटेगरी के प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे तो ये जो यहां पे प्रोडक्ट्स होते हैं गाइस तो अपने को चेक करना है वो प्रोडक्ट की जो इमेजेस हैं वो उसके बाद प्रोडक्ट का नेम और जो डिटेल वहां पे लिखी हैं उसके बाद एंड बीएल यानी कि ऑफर टाइटल ऑफर डिटेल वो अपने को चेक करना है मैपिंग रेलीवेंसी इन ऑर्डर टू वेरीफाई द करेक्टनेस ऑफ कैटेगरी मैपिंग यानी कि वो जो डिटेल लिखी है वो सही कैटेगरी में है कि नहीं सही इंफॉर्मेशन दी Work From Home Job
है कि नहीं वो चीज अपने को यहां पे चेक करनी है बस इतना सा काम रहेगा आप डेली पांच से छ घंटे भी अगर वर्क करते हैं तो आप 20 से ₹2500000 पर मंथ अर्न कर सकते हैं एडिशनल इंसेंटिव के साथ कंपनी को कैसा बनना चाहिए जिनके पास काम करने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए विद अ स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन गाइ और आपको इंग्लिश और इंग्लिश के साथ एक रीजनल लैंग्वेज कोई भी एक रीजनल लैंग्वेज लोकल भाषा वो आपको आनी चाहिए आपके पास आपका वैलिड पैन कार्ड आधार कार्ड होना चाहिए और यह आपस में लिंक होने चाहिए क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रूल होता है ये उसके
बाद आपके पास आपका एक वैलिड बैंक अकाउंट भी होना चाहिए जिस पे आपको अपना जो है यह सैलरी क्रेडिट करते हैं अर्निंग क्रेडिट करते हैं एंड आपको मिनिमम डेली के तीन-चार घंटे तो काम करना ही करना है अब कुछ डिस्क्लेमर है यह कंपनी ने क्लियर नहीं कहा है कि इस रोल के लिए यह कोई पैसा चार्ज नहीं करते और इस रोल के लिए किसी एजेंसी को इन्होंने हायर नहीं किया यह खुद ऑफीशियली हायरिंग करते हैं ठीक है जी तो ये पार्ट टाइम फ्रीलांसिंग रोल है और अब यहां पे अप्लाई करने का प्रोसेस देख लेते हैं सिंपली यहां पे देखो नीचे अप्लाई नाउ
Work From Home Job क्या प्रोसेस हे इस Job का
Work From Home Job का बटन है गाइस मैंने अप्लाई नाउ पर टैप किया और यहां पे कुछ चीजें मेरे से गाइज अब पूछेगा सबसे पहले 10थ क्लास में कितने परसेंटेज थे तो सपोज मैंने यहां पे 75 लिख दिया उसके बाद शायद 12थ के भी पूछेगा बिल्कुल मैंने सपोज यहां प 80 लिख दिया एंड उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री में आपने क्या कुछ किया हुआ है तो बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीटेक है बीबीए बीसीए या कोई भी अदर है तो मैंने यह ऑप्शन टैप कर लिया उसके बाद ग्रेजुएशन का पासिंग ईयर कौन सा अगर आपका चल रहा है तो आप आने वाला लिख देना तो मैंने यहां पर लिख दिया सपोज
201 उसके बाद ग्रेजुएशन का कॉलेज सपोज मैंने लिख दिया एलपीयू चलो जी बस इतनी चीजें डन और गाइस यहां पर अप्लाई हो गया इतना सा काम था अब आपको गाइस जैसे आप यहां पर अप्लाई करेंगे बस एक तो डिटेल यहां पे करेक्ट बना पूरा ध्यान रखना इसके बाद आपको यहां पे वेट करना है अब गाइज ये जो रोल है इसमें नेक्स्ट प्रोसेस क्या हो सकता है मैं आपको बताता हूं यूज के इनके केस में पहले जब अप्लाई होता था ना जो पहले इनका रोल आता था तो वहां पे इनका एक फॉर्म होता था फॉर्म से अप्लाई होता था थोड़ा रोल भी मॉडिफिकेशन हुआ है अर्निंग का भी इन्होने थोड़ी चीजें
इसे भी पड़े – PWD Job PWD डिपार्टमेंट में आया JOB पाने का सुनहरा मोका आप भी बिना परीक्षा दिए सीधे PWD विभाग में जा सकते हे
गाइ यहां पे सेट कर दी और अ रोल के साथ-साथ कुछ और भी चीजें उन्होंने अपग्रेड यहां पे कर दी है तो मतलब जो लोग गाइज अपने लिए एक एक्स्ट इनकम का सोर्स देख रहे हैं मुझे लगता है गाइज उनके लिए तो ये एक बहुत ही बेटर ऑप्शन है बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि आपका काम यहां पे बहुत आसान है सिर्फ प्रोडक्ट को रिव्यू करना है और यह देखना है कि सही मैपिंग हो रखी है कि नहीं हो रखी तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं और देखो कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी है यहां पे जैसे जॉब की ट्रेनिंग हो गया हेल्थ इंश्योरेंस हालांकि फुल टाइम
Work From Home Job कितनी सेलरी मिलेगी
में भी मिलते हैं बट पार्ट टाइम में हेल्थ इंश्योरेंस वगैरह का तो लगता नहीं बट हां ये वर्क फ्रॉम होम है एजुकेशन असिस्टेंट सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग आपको ट्रेनिंग भी देखो गाइस कंपनी देगी इस वर्क को करने के लिए और काफी सारे बेनिफिट्स हैं जो यहां पे आपको मिलने वाले हैं तो आप आर्ट बन सकते हैं और देखो गाइस इंडिया मा नो डाउट एक बहुत ही बड़ी कंपनी इंडिया में ई-कॉमर्स में गाइज नंबर है इनका एक्चुअली में बहुत ही बड़े लेवल पे ये कंपनी ग्रो कर रही है तो मतलब आपके पास दो बढ़िया ऑप्शन है एक तो कि ई-कॉमर्स को इंडस्ट्री
में आप एंटर हो गए और दूसरे नंबर पे Work From Home Job ग सबसे बड़ी बात पता क्या है कि आप फ्री टाइम में वर्क कर रहे हैं डेली तीन चार घंटे काम करना है और आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं तो आप इस रोल का पार्ट बन सकते हैं मुझे पर्सनली बहुत बढ़िया लगा बाकी कंपनी के बारे में तो यहां पे लिखा है पढ़ सकते हैं सारा कुछ रिव्यू बेनिफिट सैलरी सब कुछ लिखा है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं आप चाहे अपने कनेक्शन को भी शेयर कर सकते हैं अच्छा अब आप लोगों के मन में क्वेश्चन आ रहा होगा कि यहां पे सिलेक्शन का प्रोसेस क्या है देखो यार यहां पे वर्चुअल इंटरव्यू जैसा
तो मुझे नहीं लगता कुछ होगा क्योंकि ये एक फ्रीलांसिंग रोल है तो ऐसा कोई चांस नहीं लगता हां आपका एक बेसिक टेस्ट जरूर हो सकता है यहां पे और पहले जैसे जो फ्रीलांसिंग रोल आता था वो टेली एसोसिएट का होता था इंडिया मार् की तरफ से अभी एक नए तरीके का रोल आया है तो वहां पे तो ऐसा एक टेस्ट ही होता था उसके बाद ट्रेनिंग में भी कुछ क्वालिफिकेशन होता था करना पड़ता था ट्रेनिंग को हो सकता है यहां पे भी ऐसा हो लेकिन वो मतलब मेली वो ट्रेनिंग पहले वीडियोस दिखा दी फिर टेस्ट ले ले कुछ ऐसे सिस्टम होता है यहां पे तो इतना
Work From Home Job एसे होगी यह ट्रेनिंग
मुश्किल नहीं रहेगा अगर आप थोड़ी सी भी गा प्रिपरेशन करेंगे आप आराम से क्वालीफाई कर लेंगे हां अगर आपके सामने ट्रेनिंग तक अगर आप पहुंचते हैं तो वो जो वीडियोस आपको दिखाई जाएंगी बस उनको ध्यान से देखना क्योंकि इनका सारा वो वीडियो बेस सिस्टम होता है व पे सब सिखा देते हैं कैसे वर्क करना है कैसे सॉफ्टवेयर इनका चलता है और मैंने देखा है वो एक्चुअली में एक बार टेली एसोसिएट वाले रोल में तो वो मुझे पता है कैसे होता है अब इस रोल में वो कैसे काम करेगा नो आईडिया बट हो सकता है वो ट्रेनिंग तो देते ही देते हैं इनका
ऑटोमेटेड सिस्टम बना है क्योंकि इतने फ्रीलांसर जब अप्लाई करते हैं तो लाइव ट्रेनिंग दे पाना बहुत मुश्किल है तो वो रिकॉर्डेड टाइप कुछ होता है वो वीडियोस देखी उसके बाद टेस्ट दिया वो क्वालीफाई करना पड़ता है वो भी और ये ध्यान रखना कि जब अगर आप यहां पे क्वालीफाई होते हैं आपसे आपका आधार पन इंफॉर्मेशन मांगी जाती है ईमेल आईडी रिज्यू में हर एक डिटेल को गाइ आपने करेक्टली फिल करना है अगर आप कहीं पे गलत इंफॉर्मेशन भरते हो तो फिर गड़बड़ हो सकती है फिर हो सकता है आप आगे क्वालीफाई ना करें और आपको यह कैसे पता चलेगा कि आप शॉर्टलिस्ट हुए हैं कि नहीं Work From Home Job
देखो ये ओपनिंग बिल्कुल लेटेस्ट आई है मतलब कि यहां पे कंपनी को इमीडिएट रिक्वायरमेंट है तो आप अप्लाई करने के बाद अपनी मेल पे एक्टिव रहना क्योंकि इनका जो अगला रिवर्ट है ना वो आपको मेल पे आएगा 90 मेल पे आएगा हो सकता है कॉल भी आ जाए बट 90 केस में गाइज वो ईमेल पे ही रहेगा सो गाइज प्लीज बी एक्टिव ऑन योर मेल आईडी इस बात का पूरा ध्यान रखना बाकी ना हमारी youtube0 रोल में काम कर चुके हैं ऑनलाइन अर्निंग फ्रीलांसिंग रोल में उन्होंने अर्निंग भी की है तो उन्होंने हमारे चैनल पे आके अपनी पूरी जर्नी भी शेयर की कैसे
Work From Home Job क्या क्या काम करना पड़ेगा
शॉर्टलिस्ट हुए कैसे अर्निंग होती है क्या काम करना होता है मैं वो वीडियो का लिंक इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दूंगा आप यहां पे अप्लाई करने के बाद अगर वो वीडियो देखेंगे आपको थोड़ा और बेटर क्लेरिटी मिल जाएगी तो वो वीडियो आप देख सकते हैं बाकी अप्लाई करने का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा अब गा इसके अलावा अगर आपको कोई भी डाउट है तो कमेंट सेक्शन आप लोगों के लिए ओपन है और ये वीडियो अगर आप लोगों को अच्छा लगा दोस्तों तो लाइक कर देना और ऐसी न्यू न्यू ऑनलाइन अर्निंग की वीडियोस के लिए आप इस चैनल को
सब्सक्राइब भी कर लेना और गाइज अगर आप लोगों के मन में भी कोई टॉपिक्स होते हैं कि सर इस टॉपिक के ऊपर भी वीडियो बनाओ इस टॉपिक के ऊपर भी वीडियो बनाओ तो वो आप मुझे बता सकते हैं कमेंट बॉक्स में मैं डेफिनेटली गाइज जरूर आप लोगों को वहां पे ये रिवर्ट करूंगा और जरूर उन टॉपिक्स के ऊपर भी वीडियो बनाऊंगा तो गाइज मिलेंगे दोबारा से जल्दी एक ऐसी और वीडियो के साथ तब तक के लिए सभी को बेस्ट विशेस गलक जय हिंद Work From Home Job