PM Matru Vandana Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद में महिलाओं के अकाउंट में सीधे 11000 ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
PM Matru Vandana Yojana दोस्तों महिलाओं के लिए गवर्नमेंट की तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद में महिलाओं के अकाउंट में सीधे 11000 ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और अच्छी बात यह है इस योजना में ऑनलाइन अपलाई करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है बिना किसी सीएससी आईडी के आप लोग इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ही खुद से घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं और अपलाई करने के बाद में जो भी पैसा है वो डायरेक्ट ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर दिया जाता है PM Matru Vandana Yojana तो कौन-कौन सी महिलाओं को इस योजना का लाभ
मिलेगा कितने रुपए आप लोगों को मिलेंगे कैसे पैसा आपके बैंक अकाउंट में आएगा और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं कंप्लीट प्रोसेस इस वीडियो में मैं आपको बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं इसके लिए आपको google2 इतना टाइप करने के बाद सर्च करेंगे जो भी पहले नंबर पर आपको वेबसाइट दिखाई देगी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तो आपको इसी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद में यहां पर अभी तक आप देख सकते हो कितने लोगों को लाभ मिल चुका है कितने लोगों ने यहां पर रजिस्ट्रेशन किया है और इतने लोगों के
PM Matru Vandana Yojana टोटल अमाउंट कितना डाला जा चुका है बैंक अकाउंट में
अकाउंट में अभी तक पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं तो टोटल अमाउंट कितना डाला जा चुका है बैंक अकाउंट में वो भी आप यहां पर देख सकते हैं तो हमें एक न्यू फॉर्म अप्लाई करना है इसके लिए ऊपर की साइड में आएंगे और एक ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है सिटीजन लॉगइन तो आपको इसी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है इसके बाद में यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर को एंटर करना है और वेरीफाई वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में यहां पर आप जिसके भी नाम से अप्लाई करना चाहते हैं उसके नेम को एंटर करेंगे इसके बाद में PM Matru Vandana Yojana
यहां से आप आपको अपनी स्टेट का नाम सेलेक्ट कर लेना है यहां से आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम सेलेक्ट करना है आप लोग गांव में रहते हैं या फिर शहर में रहते हैं वो आपको यहां से सेलेक्ट करना है इसके बाद में यहां से आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है और यहां पर आपको अपने गांव का नाम सेलेक्ट कर लेना है यहां पर आपको रिलेशनशिप विद बेनिफिसरी यानी कि जिसके भी नाम से आप अप्लाई कर रहे हैं तो उससे आपका क्या रिलेशनशिप है अगर कोई भी महिला खुद से फॉर्म अप्लाई कर रही है तो उसको यहां पर सेल्फ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट
PM Matru Vandana Yojana में आवेदन केसे करना हे
करना है सभी कुछ इंफॉर्मेशन को फिल करने के बाद क्रिएट अकाउंट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी यहां पर फिल करना है कैप्चा कोड दिखाई दे रहा इस कैप्चा कोड को सेम टू सेम यहां पर फिल करके वैलिडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करेंगे यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगा और अब आपको यहां पर दोबारा से सिटीजन लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां पर आप लोगों को मोबाइल PM Matru Vandana Yojana नंबर एंटर करके वेरीफाई वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है और इसके
इसे भी पड़े – 2024 में फ्री स्मार्टफोन योजना 2024 फॉर्म कैसे करें? किस -किस को मिलेगा फ्री मोबाइल जाने Free mobile Yojana 2024
बाद में दोबारा से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वो ओटीपी यहां पर फि करेंगे इस कैप्चा कोड को सेम टू सेम यहां पर आपको फिल करना है और इसके बाद वैलिडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में आप लोगों के सामने कुछ इस तरह से डैशबोर्ड आ जाएगा अब यहां पर आप लोगों को ऊपर की साइड में थ्री डॉट पर एक बार क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में यहां पर आपको डाटा एंट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद में यहां पर आप लोगों को बेनिफिसरी रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है और जैसे ही क्लिक करेंगे आपके
PM Matru Vandana Yojana बेनिफिसरी का यहां पर आधार नंबर एंटर करना है
सामने कंप्लीट रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होके आ जाता है सबसे पहले पूछा जा रहा है कि जिसके भी नाम से अप्लाई कर रहे हैं तो उसके घर में कोई भी गवर्नमेंट एंप्लॉय तो नहीं है तो आपको यहां पर नहीं वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद में यहां पर अप्लान फॉर फर्स्ट चाइल्ड या फिर सेकंड गर्ल चाइल्ड तो जो भी गर्भवती महिला है वह पहले बच्चे के लिए अप्लाई कर रही है या फिर सेकंड गर्ल चाइल्ड के लिए अप्लाई कर रही है तो उसको यहां से सेलेक्ट कर लेना है जैसे कि हमने फर्स्ट चाइल्ड सेलेक्ट कर लिया इसी तरह से यहां पर आपको नंबर ऑफ
लिविंग चिल्ड्रन इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अगर फर्स्ट चाइल्ड है तो आपको यहां पर जीरो सिलेक्ट कर लेना है अगर सेकंड गर्ल चाइल्ड है तो आपको यहां पर एक सेलेक्ट कर लेना है सेलेक्ट करने के बाद में यहां पर अगर बेनिफिशियरी के पास में आधार कार्ड है तो यस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और इसके बाद में इस वाले बॉक्स पर आपको टिक लगाना है कुछ नीचे की साइड में आएंगे जिसके भी नाम से आप अप्लाई कर रहे हैं उसका कंप्लीट नेम यहां पर फिल करेंगे बेनिफिसरी का यहां पर आधार नंबर एंटर करना है डेट ऑफ बर्थ जो आपके आधार कार्ड में है
PM Matru Vandana Yojana एज आपकी ऑटोमेटिक ही कैलकुलेट होके आ जाएगी
सेम टू सेम यहां पर फिल करनी है और एज आपकी ऑटोमेटिक ही कैलकुलेट होके आ जाएगी इसके बाद में यहां पर आप लोगों को कैटेगरी को सेलेक्ट करना है जिसके लिए क्लिक करेंगे और जिस भी जाति की कैट ग से आप आते हैं वो आपको यहां पर सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के बाद में मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक यहां पर आ जाएगा जिस भी मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया है यहां पर मोबाइल नंबर बिलोंग टू तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ये जो मोबाइल नंबर दिया है ये किसका मोबाइल नंबर है खुद का है हस्बैंड का मदर का फादर का तो जिसका भी
है वो आपको सेलेक्ट करना है और इसके बाद में यहां पर आप लोगों को एक डॉक्यूमेंट को भी देना पड़ेगा एलिजिबिलिटी प्रूफ के लिए तो सेलेक्ट डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है यहां पर आप देख सकते हो काफी सारे डॉक्यूमेंट आप लोगों के सामने आ जाएंगे जिसमें कि आप यहां पर ई श्रम कार्ड भी दे सकते हैं बेसिकली ई श्रम कार्ड तो ज्यादातर लोगों का बना हुआ होता ही है तो हमने यहां पर ई श्रम कार्ड को सेलेक्ट कर लिया इसके बाद में यहां पर आपको आइडेंटिटी नंबर यानी कि जो भी डॉक्यूमेंट आपने यहां पर सेलेक्ट किया है तो आप लोगों को उसी
डॉक्यूमेंट का नंबर फिल करना है हमने यहां पर ई श्रम कार्ड सेलेक्ट किया इसलिए आप लोगों को यहां पर अपने ई श्रम कार्ड के नंबर को एंटर करना है और आप लोगों को यहां पर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे कि हमने ई श्रम कार्ड यहां पर सेलेक्ट कर लिया है तो आप लोगों को यहां यहां पर अपने ई श्रम कार्ड को ही अपलोड करना है चूज फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जहां कहीं पर भी आपने ई श्रम कार्ड का फोटो खींच करके रखा है उसे सेलेक्ट करके अपलोड कर देंगे और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद में यहां पर आप लोगों को एमसीपी कार्ड
PM Matru Vandana Yojana अब ये एमसीपी कार्ड क्या होता है
की डिटेल को फिल करना है अब ये एमसीपी कार्ड क्या होता है तो जितनी भी गर्भवती महिलाएं हैं इन महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र की तरफ से एमसीपी कार्ड दिया जाता है अगर आपका अभी तक यह कार्ड बना हुआ नहीं है तो आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर के इस कार्ड को बनवा सकती हैं इसके बाद में यहां पर आप आप लोगों को कार्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करना है जिस भी दिन कार्ड का रजिस्ट्रेशन हुआ है वो डेट यहां पर फिल करनी है लास्ट मेंस्ट्रुअल पीरियड की डेट फिल करनी है इसी के साथ में यहां पर जो कुछ भी इंफॉर्मेशन दी गई है सभी इंफॉर्मेशन आपको
उस कार्ड में देख देख देख कर ही फिल करनी है यहां पर पूछा जा रहा है हैज द चिल्ड्रन हैज बर्न यानी कि जो बच्चा है उसका जन्म हो चुका है या फिर अभी नहीं हुआ है वो आपको यहां पर सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद में एक्चुअल डेट ऑफ चाइल्ड बर्थ वो आपको फिल करना है यहां पर आप लोगों को प्रेजेंट एड्रेस को फिल करना है तो यहां पर आप लोगों को कंप्लीट एड्रेस फिल करना है स्टेट आपका पहले से ही सेलेक्ट रहेगा डिस्ट्रिक्ट भी सिलेक्ट रहेगा और इसके बाद में यहां पर आप लोगों को अपने ब्लॉक और विलेज का नाम एंटर करना है और इसके साथ
में अपने एरिया के पिन कोड को एंटर करना है और इसके बाद में आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में आपके एड्रेस के अकॉर्डिंग ही आपके नजदीक में जितने भी आंगनवाड़ी केंद्र होंगे तो उन केंद्र के नेम यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे तो जो भी आपके नजदीक में आंगनवाड़ी केंद्र है उसी केंद्र को आपको यहां पर सेलेक्ट करना है आप सभी कुछ इंफॉर्मेशन को फिल करने के बाद में यहां पर आप लोग लोगों को सबमिट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका जो फॉर्म है वही यहां पर सक्सेसफुली सबमिट हो
PM Matru Vandana Yojana आपको पैसा किस प्रकार से मिलेगा आपके बैंक अकाउंट में
जाएगा अब इसके आगे का जो प्रोसेस है यानी कि आपको पैसा किस प्रकार से मिलेगा आपके बैंक अकाउंट में कैसे आएगा उसके बारे में भी मैं आपको बता देता हूं तो अभी आप यहां पर देख सकते हो पूरा चार्ट आप लोगों के सामने है यहां पर जो भी महिला पहली बार गर्भवती यानी कि मां बनती है तो उस महिला को डायरेक्टली ₹5000000 दिए जाते हैं जब गर्भावस्था में पंजीकरण कराती है या फिर कम से कम एक बार एनसी चेकअप कराती है इसी तरह से यहां पर दूसरी बार आप लोगों को ₹2500000 हो जाते हैं इसी के साथ में यहां पर कोई भी महिला दूसरी कन्या शिशु को जन्म देती
है तो उसको गवर्नमेंट की तरफ से ₹ 6000 दिए जाते हैं दूसरी शिशु की कन्या होने पर डायरेक्ट ही आप लोगों के अकाउंट में 000 की किस्त दी जाती है टोटल मिलाकर के यहां पर 6000 और 5000 000 हो जाते हैं अब दोस्तों ये जो ₹1 हैं ये आप लोगों के बैंक अकाउंट में किस तरह से आएंगे और बैंक अकाउंट की कोई भी इंफॉर्मेशन तो फिल की ही नहीं तो आपको बता दूं ये जितना भी पैसा है ये आपके बैंक अकाउंट में डीवीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है जो भी आपके आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक होगा डीवीटी से तो उसी बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ही
पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है सो इस तरह से आप लोग भी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन ही घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं