प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर के बहुत बड़ा अपडेट आया है
अभी एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 को लेकर के बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसके बाद में जितने भी लाभार्थी जो पात्र हैं उनको यह जो आवास है मिलने से अब कोई भी नहीं रोक सकता है अभी तक आवास के लिए क्या होता था कि ग्रामीण क्षेत्र में आप लोग आवास खुद से अप्लाई नहीं कर पाते थे अभी तक अगर आपको आवास का बेनिफिट लेना होता था तो आपको अपने ब्लॉक में जाकर के जो भी प्रधानमंत्री आवास योजना से रिलेटेड ऑफिसर होते थे उनके पास में जाकर के आप अप्लाई करा पाते थे अब ब्लॉक के अंदर इतना आसान नहीं होता था जो भी ऑफिसर थे आपको कई बार
दौड़ते थे और कई बार कुछ कमियां निकाल दी जाती थी जब भी आप पात्र होते थे तब भी आपको बेनिफिट नहीं दिया जाता जिसमें कि होता यह था कि प्रधान के साथ में उनकी अच्छी खासी साठ घठ होती थी और जो भी वो बेनिफिट जिसको दिलाना चाहते थे उन्हीं को दिलाते थे जो उनके खास वोटर होते थे उन्हीं को बेनिफिट मिलता था जो इसके जेनुइन यूजर थे जिनको बेनिफिट मिलना चाहिए उनको बेनिफिट नहीं मिल पाता था लेकिन अब सरकार ने इसके अंदर बहुत बड़ा एक्शन लिया है जिसमें कि यह जो आवास की योजना है अभी आप देखोगे एक ट्वीट किया गया है यूपी रूरल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 योजना में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
डेवलपमेंट डिपार्ट की तरफ से जहां पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 में महिलाओं को मिलेगा प्राथमिकता इसके साथ ही में अब स्वयं से विभागीय पोर्टल पर आप कर सकेंगे आवेदन तो आप समझ सकते हो अब आवेदन करने का एक सेल्फ पोर्टल जिस तरीके से शहरी क्षेत्र में पोर्टल था लोग खुद से अप्लाई कर पाते थे उसी तरीके से अब ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग हैं वो भी अप्लाई कर पाएंगे वोह भी खुद से यानी कि ब्लॉक में जाकर के आपको आवास के लिए ऑफिसर्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है आवास के लिए ब्लॉक व जिला मुख्यालय की दौड़ हुई खत्म तो यह जो योजना है इसमें
अभी सरकार ने यह सोचा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर अभी जो बेनिफिट है महिलाओं को दिए जाएंगे जिस तरीके से आपने देखा होगा कि अब से कुछ समय पहले राशन कार्ड में यही हुआ था और उसमें सभी महिलाओं के राशन कार्ड जारी किए गए थे उसी तरीके से यहां पर सरकार अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर महिलाओं को बेनिफिट देने के लिए प्राथमिकता दी गई है इसी के साथ में ऐसा नहीं है कि महिलाएं अगर परिवार में नहीं है तो बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा अगर आप पात्र हो और आपके परिवार में कोई भी महिलाएं नहीं है तो उस केस में अगर परिवार में कोई भी महिला नहीं है तो
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 अब घर बेठे ही होगा आवेदन
पुरुष के नाम से भी आवाज जारी किए जाएंगे तो जैसे कि आप देखोगे कि बताया गया है यह जो न्यूज़ है उनाव की है और केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 में बदलाव किए हैं योजना में अब महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही वह खुद विभागीय पोर्टल पर आवेदन भी कर सकेंगे यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने की आपको फैसर्ट मिलेगी यानी कि सचिव जी के या फिर आपको ग्राम के ब्लॉक के जो भी ऑफिसर्स हैं उनसे जी हजूरी करने की जरूरत नहीं है आवास के लिए आपकी ब्लॉक में दौड़ भाग भी बिल्कुल यहां पर बताया गया खत्म हो जाएगी और जो
चीज मैंने बताया था कि अगर परिवार में महिला नहीं है तो उस केस में पुरुष को भी यहां पर इस योजना का जो बेनिफिट है वो दिया जाएगा तो यहां पर यह भी मेंशन किया गया है अब ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन फैसिलिटी अवेलेबल होने के बाद में ऑफलाइन आवेदन करने का जो पोर्टल है वह बंद हो जाएगा वो भी पोर्टल रहेगा जो लोग खुद से आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो वो जो भी ऑफिसर्स हैं उनके जरिए भी इस योजना का जो बेनिफिट है जैसे कि ग्राम विकास अधिकारी इस योजना के जो फॉर्म है अप्रूव करता है तो उनके जरिए यहां पर ये जो बेनिफिट है वो ले पाएंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 आवेदन केसे करना हे
लेकिन यहां पर अब बेनिफिट को लेकर के भी यहां पर शक्ति कर दी गई पहले क्या होता था आपने देखा होगा इसके अंदर इतनी धांधली होती थी ग्राम विकास पंचायत अधिकारी खुद से गांव के अंदर ना जा कर के एक व्यक्ति को जैसे कि प्रधान को ही उसकी आईडी प्रोवाइड कर देते थे बोलते थे कि जिनको भी आपको आवास दिलाना हो आप दिला सकते हो आप खुद से ही आवेदन कर देना इतने लोगों के आवेदन करने हैं तो उसमें आप समझ सकते हो कि एक पक्ष के जो वोटर्स होते थे उन लोगों को हुही खास करके इसके बेनिफिट मिलते थे इसका एक सीधा-साधा एग्जांपल अभी एक वेब
सीरीज आई थी पंचायत करके उसमें आपने देखा होगा कि आवास के लिए कितनी राजनीति होती है तो इसलिए इस पोर्टल पर कुछ ऐसे चेंजेज किए गए हैं जिसमें कि सचिव भी पोर्टल को अगर लॉग इन करेगा उसको यहां पर ऑनलाइन पोर्टल पर जा करर के ही आवेदन करना होगा वो भी उसी जगह पर यानी कि जिओ टैगिंग भी होगी इसी के साथ में फेस भी सत्यापित किया जाएगा तो आप समझ सकते हो कि इस योजना के अंदर अब जो तरीके से लोग लूप होल ढूंढ करके इसके अंदर ब फिट ले लेते थे तो वो अब पॉसिबल नहीं होगा तो यहां पर चेहरे के सत्यापन के बाद में ही पोर्टल खुलेगा सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 योजना में मिलेगे 2.5 लाख रूपए
के ना होने पर लेखपाल कृष विभाग के कर्मचारी या फिर एडीओ पंचायत माध्यम से भी पात्रों को आवास देने की जो सुविधा है वह छूट प्रोवाइड की जाएगी अब जैसे कि आपको पता होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के अंदर ₹1 2000000 दिए जाते हैं आवास बनाने के लिए और अगर आपके पास में नरेगा जॉब कार्ड है तो इसके लिए आपको एडिशनल मजदूरी भी मिल जाती है यह कुछ खास बदलाव हुए हैं कि यहां पर इस योजना के अंदर बेनिफिट लेना पहले से काफी आसान हो जाएगा अभी यहां पर इसका जो पोर्टल है वह भी गवर्नमेंट ने सुनिश्चित कर दिया है यहां पर पीएम ए वाई जीी आवास प्लस टू करके
यहां पर एक पोर्टल होगा जिसके जरिए आप ऑनलाइन खुद से ही आवेदन करोगे आवेदन करने के लिए आप सभी को आधार के जरिए अपना सत्यापन करना होगा अपना आधार अपलोड करना होगा देन आप सभी के सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा अब यहां पर इसका मैं एक डेडिकेटेड वीडियो बनाऊंगा किस तरीके से आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है स्टे बाय स्टेप पूरा मैं लाइव आपको दिखाऊंगा जिसके लिए चैनल पे अगर आप नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब करके जरूर रखना हम मिलते हैं ऐसे ही एक नए वीडियो में गुड बाय जय हिंद